Big NewsNational

युवक ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट : सर, शादी पर रोक लगा देते तो 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रूक जाती, आभारी रहूंगा

Bihar cm nitish kumar

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक की पोस्ट जमकर लाइक और शेयर की जा रही है। जी हां बता दें कि इसमें युवक ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कर्फ्यू में शादी पर रोक लगाने की अपील की है। युवक इस पोस्ट को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं और उस में जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि मामला बिहार का है जहां एक युवक पंकज गुप्ता नाम के लड़के ने सीएम नीतीश कुमार को टैग कर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें युवक कर्फ्यू के दौरान शादियों पर रोक लगाने की अपील कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जनता को दी. और इसी के साथ शादियों में सिर्फ 20 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है। वहीं प्यार में पागल एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाना चाहता है।

प्यार में पागल एक आशिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर दिया कि लॉकडाउन में शादियों पर रोक लगा दी जाय। 19 मई को उसकी गर्लफ्रेंड की शादी है ऐसे में अगर लॉकडाउन में शादियों पर रोक लगा दे तो उसकी शादी रूक जायेंगी। वह जीवनभर उनका आभारी रहेगा

Back to top button