Uttarakhand : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM सख्त!, अधिकारियों को दे डाले ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM सख्त!, अधिकारियों को दे डाले ये निर्देश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
cm dhami baithak

प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने समेत प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के संबंध में सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। चार घंटे चली इस बैठक में अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा की तैयारियों को तेज करते हुए समस्त पर्यटक स्थलों पर सड़क, पेयजल, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

सीएम ने दिए तीन साल में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश

सीएम धामी ने नैनीताल जिले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हाल ही में कुछ जगहों पर कूटरचित दस्तावेजों की आड़ में बाहरी लोगों को बसाने के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें: डेमोग्राफिक चेंज पर सरकार सख्त: बनभूलपुरा छापेमारी के बाद सभी जिलों में अलर्ट, बड़े नेटवर्क के खुलासे के संकेत

सभी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा उपकरणों की न हो कमी: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला और बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दिए निर्देश

दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना को ध्यान में रखते हुए, सीएम ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। सीएम ने कहा कि अधिकारी खुद घटनास्थल का दौरा करें और प्रभावित क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए और सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: चैंपियन के बेटे की दबंगई: पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से की मारपीट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी-Video

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।