
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपनी विधानसभा चंपावत के बाढ़ग्रस्त टनकपुर और बनबसा क्षेत्र का निरीक्षण किया। सीएम ने स्थलीय और हवाई निरीक्षण करने के बाद कर अधिकारियों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिए।
चंपावत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया निरीक्षण
सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सरकारी संपत्तियों के नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने प्रत्येक प्रभावित को हुई क्षति का मुआवजा मिले ये सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कैम्प कर राहत कार्यों को तेजी से सम्पन्न कर, धरातल पर कार्य करने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट अविलंब शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मानसून काल में अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।
शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने पूर्णागिरि आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दर्शन कराने शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने और टनकपुर किरोड़ा नाले के स्थाई उपचार व डायवर्जन का यथाशीघ्र स्थाई प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा टनकपुर बनबसा में प्रस्तावित ड्रेनेज सिस्टम शीघ्र धरातल पर उतारेगी सरकार तथा जनपद के आला अधिकारी को मानसून काल में अतिवृष्टि की मौके पर जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सीएम ने एनएचपीसी के अधिकारियों को अलर्ट जारी करने के बाद ही नदी में पानी छोड़ने के निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभावितों से भी की मुलाकात
सीएम धामी ने भ्रमण के दौरान सैलानीगोठ, शारदा घाट पहुंचकर जल भराव के साथ ही अन्य प्रकार से प्रभावित लोगों से वार्ता कर भरोसा दिलाया कि सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। शारदा घाट में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों के कारण क्षेत्र में नुकसान कम हुआ है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने मांगी की है कि इसी प्रकार के बाढ़ सुरक्षा के कार्य अन्य स्थानों में भी कराए जाए।