Big NewsHaridwar

सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार, चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण, यात्रियों से भी की बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरिद्वार से चल रहे चारधाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण

सीएम धामी ने आज हरिद्वार जाकर चारधाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं का हाल भी जाना। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा चल रही है और किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हमने जोरदार तैयारी की हुई है।

श्रद्धालुओं का उत्तराखंड सरकार करती है स्वागत

सीएम धामी ने कहा कि तैयारियों को लेकर आज हमने हरिद्वार में श्रद्धालुओं से बात की है। उत्तराखंड सरकार सभी आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करती है और उनसे निवेदन भी करती है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो यात्रा में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button