Big NewsRudraprayag

स्यालसौड़ में सीएम ने कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का किया शुभारंभ, विभिन्न योजनाओं का भी किया शिलान्यास

सीएम धामी दो दिवसीय रूद्रप्रयाग दौरे पर हैं। रविवार सुबह जहां सीएम धामी ने ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर से शीतकालीन यात्रा की शुरूआत की तो वहीं स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया।

स्यालसौड़ में सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

सीएम धामी ने स्यालसौड़ में औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने लगभग 47.43 करोड़ रूपए की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

देश-विदेश के पर्यटकों से की ये अपील

सीएम धामी ने देश-विदेश के पर्यटकों से अपील है कि आप सभी शीतकालीन यात्रा पर प्रदेश में आएं और चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके साथ ही, गोपीनाथ, औली, कई अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण करें। ताकि पर्यटन उद्योग को भी प्रोत्साहन मिले और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण हो सके।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button