
उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की। जिसमें सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
नदियों के जल स्तर की मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जा। साथ ही भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।
स्कूलों और अस्पतालों के औचक निरीक्षण के दिए निर्देश
सीएम ने जिलाधिकारियों को कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्थित जिला, सीएचसी और पीएचसी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को तय समय पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। साथ ही सभी डीएम को स्कूलों के भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बरसात ख़त्म होते ही की जाए सड़कों की मरम्मत : CM
सीएम ने कहा बरसात समाप्त होते ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल और बिजली लाइनों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गांव और तहसील स्तर पर रात्रि प्रवास शुरू करने और लोगों की समस्याएं सुनने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Weather News: सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत और अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही 1905 सीएम हेल्पलाइन की निरंतर समीक्षा करने के लिए भी निर्देशित किया।