Big NewsPolitics

सीएम धामी का दिल्ली दौरा आज, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा है। सीएम धामी राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है।

सीएम धामी का दिल्ली दौरा आज

सीएम धामी आज अपने दिल्ली दौरे पर हैं। प्रदेश की योजनाओं के लिए रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान सीएम धामी का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है। मुख्यमंत्री रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी से कर सकते हैं शिष्टाचार भेंट

सीएम धामी पीएम मोदी से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं।  सीएम धामी सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भी भेंट कर सकते हैं। देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू होने के सिलसिले में सीएम केंद्रीय मंत्री से चर्चा करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button