Tehri Garhwalhighlight

चंबा में सीएम धामी की जनसभा, बोले मुस्लिम लीग की विचारधारा के अनुरूप बना है कांग्रेस का घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के चंबा पहुंचकर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है। जिसे कभी सपेरों का देश कहा जाता था, आज वह देश तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

PM ने लिया गरीबी को जड़ से उखाड़ने का फैसला : CM

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने गरीबी को जड़ से उखाड़ फेकने का निर्णय लिया है। आज ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनसे किसान, महिलाओं, गरीबों को लाभ पहुंचता है। आज ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। पहले योजनाएं कुछ लोग और कुछ वर्गों को ध्यान में रखकर बनती थी।

PM ने दिलाई मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति : CM

सीएम धामी ने कहा 10 साल के कालखंड में अपना एक-एक पल, एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है, इसलिए वो कहते हैं कि देश के 140 करोड़ लोग उनका परिवार है। उनके नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। सीएम ने कहा पहले कश्मीर में अलग विधान चलता था, लेकिन आज कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान में उत्पीड़न का शिकार सिख और हिंदू भाइयों को राहत देने के लिए सीएए लेकर आए हैं।

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां

सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने विधानसभा चुनाव में मिथक तोड़ कर इतिहास बना दिया और पिछले ढ़ाई वर्षों में हमने चुनौतीपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश के अंदर धर्मांतरण रोकने के लिए हमने कानून बनाया है। साथ ही हमने अपने वादे के अनुरूप यूसीसी को लागू किया है। हमारी सरकार ने हमारे कार्यकाल में रिकार्ड संख्या में युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। पिछले दो साल में प्रदेश के सरकारी विभागों में 22 सालों के बराबर नियुक्तियां हुई है।”:

कांग्रेस पर बोला सीएम धामी ने हमला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा के अनुरूप बना है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस हर काम राजनीति के लिए करती है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button