UttarkashiBig News

गंगोत्री विधानसभा में अचानक रुका सीएम धामी का काफिला, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के भटवाड़ी पहुंचे। जनसभा में जाते वक्त रास्ते में रैथल गांव के पास सीएम ने अचानक अपने काफिले को रोक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वासियों की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा।

Cm dhami

बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, बच्चे हर उम्र के लोग जैसे उनकी एक झलक पाने को लालायित थे। मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर सबका अभिवादन किया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया।

Cm dhami

माताओं और बहनों में मुख्यमंत्री धामी के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। जैसे बहनों में अपने भाई से मिलते वक्त होता है। सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।

Cm dhami

महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए कहा। महिलाओं पहाड़ी में ही सीएम धामी से कहती दिखी कि भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त” मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी खुशी का मान रखते हुए सभी के साथ सेल्फी ली।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button