Big News : सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच अधिकारियों से लिया फीडबैक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी करेंगे निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच अधिकारियों से लिया फीडबैक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी करेंगे निरीक्षण

Yogita Bisht
2 Min Read
CM DHAMI 3

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर ढाई बजे से हरिद्वार, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल जिले के अतिवृष्टि और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस से पहले सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से फीडबैक लिया।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे सीएम धामी

सीएम धामी आज प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। सीएम धामी दोपहर ढाई बजे हरिद्वार, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल जिले के अतिवृष्टि और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस से पहले सीएम धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा भी की।

आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर अधिकारियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर अधिकारियों से फीडबैक लिया। सीएम धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां पर जल भराव की स्थिति है या आपदा जैसी स्थिति है, वहां लोग मुसीबत में है तो उनकी तुरंत मदद की जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए।

भारी बारिश के चलते कई जिलों में हुआ नुकसान

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के कई जिलों भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। हरिद्वार, पौड़ी जिले के कोटद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में बारिश से काफी नुकसान होने की उम्मीद जताई गई है।

वहीं आपदा सचिव का कहना है कि कल ही सीएम धामी ने आपदा को लेकर बैठक ली थी। उस के बाद प्रदेश के कई इलाकों बारिश से काफी नुकसान में हुआ है। कोटद्वार में खोह नदी में पुल का एप्रोच रोड बह गया है।

मालन नदी पर पुल टूटने से जो टेंपरेरी पुल बनाया था वहां नुकसान हुआ है। कोटद्वार में कई घर में भी पानी भरा है। आपदा विभाग की टीम वहां पर रेस्क्यू कर रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।