Nainitalhighlight

सैर पर निकले सीएम धामी, खुद बनाई अदरक की चाय, लोगों की समस्याएं भी सुनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नैनीताल दौरे पर थे। सुबह होते ही सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम ने आम लोगों से मुलाकात की और चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी

मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को पूछना और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेना सीएम की दिनचर्या का हिस्सा रहा है। वह देहरादून में हों या फिर अन्य स्थानों के भ्रमण पर, हमेशा सुबह की सैर करते हैं और आम लोगों से रूबरू होते हैं। मंगलवार सुबह भी सीएम नैनीताल में मार्निंग वॉक पर निकले।

खुद बनाई अदरक की चाय

सीएम ने चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। बातचीत के दौरान ही सीएम धामी ने चाय के लिए खुद अदरक कूटा। मुख्यमंत्री की सादगी और सहजता को देखकर स्थानीय लोग अचंभित रह गए। सीएम ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीएम ने किया बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण

सीएम ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button