Big NewsUttarakhand

जंगलों की आग को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने एफटीआई सभागार में वनाग्नि को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही सीएम धामी ने पेयजल किल्लत को लेकर भी जल संस्थान के अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जंगलों की आग को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक

प्रदेश में जंगलों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसे देखते हुए सीएम धामी ने आज हल्द्वानी में एफटीआई सभागार में वनाग्नि को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

बैठक में वीसी के माध्यम से कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारी भी जुड़े। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि जल्द से जल्द किसी भी कीमत पर जंगलों में आग को काबू किया जाए। इसके साथ ही फायर सीजन तक वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें। इसके अलावा जंगलों में आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। बता दें कि बैठक से पहले सीएम धामी ने नैनीताल में वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button