
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अचानक कैबिनेट बैठक बुला ली। बता दें ये बैठक शाम 4 बजे होनी है। सूत्रों की माने तो बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सीएम धामी ने अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धामी मंत्रिमंडल की इस बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, ऊर्जा सहित कई प्रमुख विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रदेश में नई योजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी बैठक में लाए जा सकते हैं।
पर्यटन से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष फोकस रहने की संभावना
कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष फोकस रहने की संभावना है। साथ ही चारधाम यात्रा, शीतकालीन पर्यटन, साहसिक पर्यटन और होम स्टे योजनाओं को लेकर नई नीतिगत घोषणाएं हो सकती हैं। इसके अलावा सड़क, पार्किंग, होटल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास से जुड़े प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार, नए चिकित्सा पदों के सृजन, मेडिकल कॉलेजों से जुड़े निर्णय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की योजनाओं पर चर्चा हो सकती है। साथ ही शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर निकायों के विस्तार को मंजूरी मिल सकती है।
इन प्रस्तावों को धामी मंत्रिमंडल दे सकती है मंजूरी
जानकारी ये भी है कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, पेयजल, सीवरेज और आवास योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। वहीं बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े एजेंडे में नए विद्यालयों, कॉलेजों, तकनीकी शिक्षा, शिक्षक भर्ती और शिक्षा गुणवत्ता सुधार से संबंधित प्रस्ताव शामिल बताए जा रहे हैं।