Uttarakhandhighlight

सीएम धामी ने लाइन में लगकर किया वोट, मतदान के बाद खाई परिवार संग जलेबी, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के इस पर्व के लिए आम से लेकर खास तक हर कोई उत्साहित नजर आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने परिवार के साथ खटीमा में स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

Cm dhami

मतदान के दौरान सेीएम धामी आम जनता की तरह ही लाइन में खड़े होकर मतदान करते हुए नजर आए।सीएम धामी ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि आप भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।

Cm dhami

सीएम धामी ने विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दें। सीएम ने पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश देते हुए मतदान के बाद अपने परिजनों के साथ जलेबी खाते हुए नजर आए।

Cm dhami

मतदान के बाद सीएम धामी ने विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भेंट कर लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा किए गए अथक परिश्रम की सराहना।

Cm dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम से लेकर खास सभी लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया। सीएम ने कहा पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह है।

Cm dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी को सशक्त राष्ट्र, सीमाओं की बेहतर सुरक्षा, गरीबों के उत्थान और देश के विकास के लिए मतदान अवश्य करना चहिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button