Dehradunhighlight

CM धामी ने कहा, PM मोदी का देवभूमि आना हमारे लिए शुभ क्षण

auspicious moment for us

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। राज्य में चल रहे कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना कि जिस तरह से प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के साथ में लगाव है, उससे प्रदेश को लाभ तो मिलता ही है। साथ ही उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है।

वहीं, उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ मिलने पर कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है और साथ ही उनको जिम्मेदारियों को एहसास भी कराता है कि उनको और अधिक ऊर्जा से काम करना है। यह बातें उनको राज्य की जनता के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ धाम के निर्माण कार्य का काम हों या फिर ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन। इन सभी बड़े प्रोजेक्ट की वे खुद मॉनिटरिंग और समीक्षा करते हैं।

सीएम ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी को उत्तराखंड से लगाव है। ऐसे में एक बार फिर उनका आगमन हो रहा है। इसका प्रदेशवासियों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी कर रही है।

Back to top button