
देहरादून : नए सीएम पुष्कर धामी ने आज हरेला का त्यौहार अलग अंदाज में मनाया। वहीं हरेला के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पौधारोपण का संदेश अधिकारी-पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को दिया। साथ ही सीएम ने पेड़ और पर्यावरण-प्राकृति का सरंक्षण करने की भी बात कही। वहीं कार्यक्रम से पहले उनके स्वागत पर उन्हें गुलदस्ते दिए गए जिस पर सीएम ने मंच से कहा कि उन्हें सीएम बने अब 12 13 दिन हो गए हैं इसलिए अब कोई गुलदस्ता ना लाएं।
https://youtu.be/VSKt3VhzRpo
सीएम ने कहा कि मुझे सैंकड़ों हजारों की संख्या में अच्छे अच्छे गुलदस्ते दिए जिनको मैने सहजकर रखा लेकिन मैने सोचा कि इसका काम क्या है। सीएम ने कहा कि मैने 4 तारीख को आपकी सेवा करने की शपथ ली और 12 13 दिन हो गए मुझे अब कोई गुलदस्ता भेंट न करेंष सीएम ने कहा कि किसी को मुझे कुछ भेंट करना है तो पेड़ दें जिसे हम कहीं न कहीं लगाएंगे जिससे प्राकृति संरक्षित हो। सीएम ने इस दौरान कहा कि आज हम सब लोगों को निश्चित रुप से उत्तराखंड संस्कृति और प्राकृति का केंद्र है जो पूरी दुनिया को दिशा देने का काम उत्तराखंड करता है।