मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार के रुड़की में आयोजित जनमिलन और किसान सम्मेलन में पहुंचे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मौन रख शोक व्यक्त किया.

सीएम धामी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक तकनीक, उन्नत कृषि उपकरण और प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाया जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है. बता दें आज सुबह से ही हरिद्वार में बारिश हो रही है.

बारिश के बावजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए कार्यक्रम में समर्थकों का सैलाब उमड़ा. जो मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता को दिखाता है.