highlightPauri Garhwal

सतपुली पहुंचे सीएम धामी, झील के निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली पहुंचे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

एक दिवसीय दौरे पर सतपुली पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जिले के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली पहुंचे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे। यहाँ कैबिनेट मन्त्री सतपाल महाराज, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अंथवाल, विधायक लैंसडौन दिलीप महंत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, ब्लॉक द्वारीखाल के प्रशासक महेन्द्र राणा, प्रशासक कळजीखाल वीणा राणा, प्रशासक पोखड़ा प्रीति देवी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह सहित अन्य हस्तियों ने उनका स्वागत किया।

सतपुली झील का करेंगे शिलान्यास

एक दिवसीय भ्रमण दौरे के दौरान सीएम धामी सतपुली में बन रही झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि सतपुली झील का निर्माण 5,634.97 लाख की लागत से किया जा रहा है। इसके साथ ही इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी। झील बनने से पौड़ी आने वाले पर्यटक सतपुली आकर नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button