Big NewsUdham Singh Nagar

सीएम धामी पहुंचे अपने पुराने स्कूल, बच्चों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में संवाद कर बढ़ाया हौसला

cm dhami in class

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर के दौरान अपने पुराने विद्यालय थारु राजकीय इंटर कॉलेज का दौरा किया है। जहां पर वह बचपन में पढ़ाई किया करते थे। पुराने विद्यालय पहुंचकर सीएम ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम ने बच्चों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने सीएम से कई सवाल किए।

सीएम धामी पहुंचे अपने पुराने विद्यालय

मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कॉलेज पहुंच कर अपनी पुरानी यादें ताजा की। यहां पहुंचकर सीएम ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है।

छात्रों से किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में संवाद

सीएम धामी ने इस दौरान बच्चों से भी मुलाकात की। सीएम काफी देर तक क्लास में बैठे रहे और बच्चों के सवालों के जवाब देते रहे।

इस दौरान एक छात्रा अष्टवी राज ने प्रश्न पूछा कि जैसे परीक्षा की घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे घबराहट बढ़ती जा रही, किस प्रकार टाइम मैनेजमेंट करें कि सारे सब्जेक्ट कवर हो जाएं।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है, कठिन लगने वाले सब्जेक्ट को अधिक समय दीजिए, शिक्षकों, दोस्तों के साथ टॉपिक एवं विषय पर विस्तार से चर्चा कीजिए। उन्होंने कहा कि मैं भी सामान्य छात्र रहा हूं, हमें किसी भी सब्जेक्ट को कठिन नहीं मानना चाहिए बल्कि एक पाठ के बाद दूसरे पाठ को इस प्रकार लेना चाहिए कि कुछ अच्छा और नया सीखने के लिए मिलेगा।

मोहम्मद रेहान, प्रेरणा, प्रियांशी, जैसे कई अन्य छात्रों ने भी सीएम धामी से कई सवाल किए। सीएम धामी भी काफी देर तक बच्चों के बीच बैठे रहे और उनके मन की शंकाओं को शांत करते रहे।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button