Haridwarhighlight

हरिद्वार में CM का रोड शो, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे किसानों के बीच, UCC को बताया समानता का कानून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी गांव में भव्य रोड शो और जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेकर न केवल जनता से सीधे संवाद किया, बल्कि खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों को विशेष संदेश भी दिया।

ट्रैक्टर चलकर किसानों के बीच पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री जब पारंपरिक भाषण मंच से उतरकर ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभालते हैं, तो यह केवल प्रतीकात्मकता नहीं बल्कि किसानों के प्रति सम्मान की जीवंत अभिव्यक्ति बन जाती है. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भीड़ इस अनूठे क्षण की गवाह बनी. सीएम धामी ने यह कहते हुए लोगों का दिल जीत लिया कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, और यह ट्रैक्टर सिर्फ एक वाहन नहीं, उनके परिश्रम को मेरा प्रणाम है.

सीएम धामी ने UCC को बताया समानता का कानून

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में से एक समान नागरिक संहिता (UCC) पर जनता के साथ सीधा संवाद करना भी रहा. सीएम धामी ने साफ कहा, यूसीसी किसी भी धर्म या वर्ग के खिलाफ नहीं है. यह समानता, न्याय और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का हवाला देते हुए कहा कि यह कानून हर नागरिक को समान अधिकार सुनिश्चित करता है और प्रदेश को एक नई सामाजिक दिशा देगा.

सीएम ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी दी जिनमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजनाएं, सिंचाई और स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तिकरण शामिल है. सीएम ने कहा हमारा लक्ष्य सिर्फ विकास करना नहीं, विकास को गांव-गांव, व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचाना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button