highlightUdham Singh Nagar

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे सीएम धामी, मत्था टेक की अरदास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर दौरे पर हैं. इस दौरान वह दोपहर को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे. गुरुद्वारा पहुंचकर सीएम धामी ने मत्था तक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की.

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा में मत्था ठेका और प्रसाद ग्रहण किया. सीएम ने पवित्र पंजा साहिब के दर्शन कर परिक्रमा भी की. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बचपन से ही मेरा श्री गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रति लगाव रहा है.

स्वर्गीय बाबा तरसेम सिंह को किए पुष्प अर्पित

सीएम धामी ने कहा मैं यहां पर हमेशा आता रहता हूं यहां मेरी विशेष श्रद्धा है और गुरु नानक देव जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है उन्हीं के आशीर्वाद से मैं लगातार प्रदेश के विकास के कार्य कर रहा हूं. सीएम धामी ने डेरा कर सेवा में पहुंचकर स्वर्गीय बाबा तरसेम सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button