Big News : एम्स ऋषिेकेश पहुंचे सीएम धामी, रुद्रप्रयाग बस हादसे में घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एम्स ऋषिेकेश पहुंचे सीएम धामी, रुद्रप्रयाग बस हादसे में घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
सीएम धामी पहुंचे ऋषिकेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना और डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। सीएम धामी ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री धामी ने घायलों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हादसे में आठ लोग हुए थे घायल

आपको बता दें कि घोलतीर में हुए बस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए थे। इनमें से चार यात्रियों का इलाज रुद्रप्रयाग में चल रहा है जबकि चार घायलों को एम्स में एडमिट कराया गया है। एम्स में एडमिट घायलों में बस का चालक भी है।

चार की मौत, आठ लापता

वहीं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं। यात्रियों की बस अलकनंदा नदी में समा गई थी। अलकनंदा नदी इस समय उफान पर है और ऐसे में राहत कार्यों में खासी मुश्किलें आ रही हैं।

Share This Article