Nainitalhighlight

सीएम धामी ने RTO ऑफिस में मारा छापा, अधिकारियों में मची खलबली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी में स्थित आरटीओ कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई. मुख्यमंत्री धामी ने छापेमारी के दौरान परिवहन, प्रबंधन से जुडी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

सीएम धामी ने RTO ऑफिस में मारा छापा

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दौरे पर थे. इस दौरान सीएम बिना सूचना के ही आरटीओ कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी वंदना और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी मौजूद थे.

कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने वहां मौजूद अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button