highlightDehradun

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम धामी, योजनाओं के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में जामुई, बिहार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअली प्रतिभाग किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए।

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम धामी

सीएम धामी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

सीएम ने दो हॉस्टल बिल्डिंग का किया शिलान्यास

सीएम धामी ने इस अवसर पर उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव डॉ. नीरज खेरवाल, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान, निदेशक जनजाति कल्याण संजय सिंह टोलिया उपस्थित थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button