ChamoliBig News

गैरसैंण : मॉर्निंग वॉक पर निकले CM, परिसर में लगे पौधों का किया निरीक्षण, जनता से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण दौरे पर हैं. बीती रात रात्रि प्रवास के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने प्रातः काल भ्रमण पर निकले. इस दौरान सीएम ने परिसर में लगे सेब के पौधों का निरीक्षण किया.

गैरसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम ने किया पौधों का निरीक्षण

सीएम ने कहा ये पौधे न केवल उत्तराखंड में सेब की खेती की अनुकूलता को दर्शाते हैं, बल्कि एप्पल मिशन के अंतर्गत चल रहे अभूतपूर्व कार्यों का भी प्रमाण हैं. सीएम ने कहा सरकार द्वारा एप्पल मिशन के अंतर्गत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे राज्य में बागवानी को एक नई दिशा मिल रही है.

जनता से लिया फीडबैक

मॉर्निंग वॉक (DM dhami morning walk in Garsain) के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने आमजन से मुलाकात कर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button