Uttarakhandhighlight

सीएम धामी ने की केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये बड़ी मांग

मुख्यमंत्री पुष्कर आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की।

सीएम धामी ने की केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास और निर्माण की स्वीकृति के लिए समर्थन मांगा। सीएम ने कहा कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय मंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

सीएम ने बताया कि युवाओं को खेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गौलापार क्षेत्र की लगभग 12,317 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से भूमि हस्तांतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट में मिली खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 को मंजूरी, मिलेगा वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button