highlightUttarakhand

सीएम धामी ने की प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात की जानकारी सीएम धामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा की है।

सीएम धामी ने की प्रदेश प्रभारी से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा की ‘नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड के प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की। इस अवसर पर उनसे विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।’

दिल्ली में हैं सीएम धामी

बता दें सीएम धामी इन दिनों वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दिल्ली दौरे पर है। बुधवार को सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट कर सम्मेलन और आपदा प्रबंधन पर होने वाले सेमिनार के लिए आमंत्रित किया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button