Dehradunhighlight

उत्तराखंड: आंगनबाड़ी बहनों से CM धामी ने की मुलाकात, जल्द होगा मांगों का समाधान

cm pushkar singh dhami
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी, महामंत्री सुमति थपलियाल एवं मीनाक्षी रावत ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी की बहनों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा सबके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर सरकार जल्छ बड़ा फैसला ले सकती है। आंगनबाड़ी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सीएम आवास कूच से लेकर रैली और धरना लगातार चल रहा है। लेकिन, सीएम के मुलाकात के बाद उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगी।

Back to top button