Big NewsDehradun

मतगणना से पहले बेहद खुश दिखे CM धामी, अलग अवतार में आए नजर, ITBP के जवानों संग गाया पहाड़ी गाना

cm pushkar singh dhami

देहरादून : 10 मार्च को मतगणना है। मतगणना से कुछ घंटे पहले सीएम धामी अलग ही अवतार में दिखे। इस अवतार में वो बेहद खुश नजर आए। सीएम धामी अपनी और भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं और जीत की झलक उनके चेहरे पर आज राजभवन में साफ दिखी। सीएम धामी बेडू पाको बारह मासो गाना गाने हुए नजर आए।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्हों महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। सीएम धामी ने राजभवन में चल रहे बसंत उत्सव में प्रतिभाग किया और साथ ही आईटीबीपी के जवानों के साथ बैंड की धुन पर बेडू पाको बारह मासो गाना गाया। सीएम के चेहरे पर जीत की झलक दिखी। मतगणना और जीत हार की टेंशन को दूर कर सीएम धामी ने पहाड़ी गाने पर जमकर सुर बिखेरे।

Back to top button