प्रदेश में भारी बारिश के चलते आपदा की स्थिति है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे हैं। सीएम धामी आपदा कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।
सचिवालय पहुंचे सीएम धामी
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे हैं। सीएम धामी आपदा कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इकालों में बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद सीएम धामी प्रदेश के हालातों का जायजा ले रहे हैं।
अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सीएम धामी मौसम विभाग की चेतावनी और भारी बारिश के बाद हालात का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम धामी सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश के हालातों का जायजा भी ले रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
कुमाऊं मंडल में बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। कुमाऊं मंडल में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं राजधानी दून समेत उत्तरकाशी और चमोली में भी बारिश हो रही है।
राजधानी दून में बारिश से चार दुकानें और चार मकान धवस्त
राजधानी दूून में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण रायपुर क्षेत्र स्थित शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाला नाला ऊफान पर आ गया। जिस से यहां चार मकान और चार दुकानें ध्वस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने यहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।