highlightUdham Singh Nagar

खटीमा विधानसभा सीट पर सीएम धामी चल रहे आगे, कांग्रेस पीछे

जिला – ऊधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है। यानी की सीएम धामी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी पीछे चल रहे हैं। आपको बता दें कि खटीमा से सीएम धामी भाजपा प्रत्याशी हैं.

वहीं लालकुआं से हरीश रावत आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड में शुरुआती रूझान में पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि पूरी भाजपा पर आरोप लगाते हुए हरीश ने कहा था कि विकास के नाम पर बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया । रावत का कहना था कि भाजपा ने सिर्फ पांच सालों में मुख्यमंत्री ही बदले हैं। आपको बता दें कि भाजपा ने वर्तमान विधायक नवीन दुम्का का टिकट काटकर मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है।तस्वीर कुछ घंटों बाद ही साफ होगी। चुनावी प्रचार के दौरान हरीश रावत का कहना था कि कांग्रेस ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।

Back to top button