

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज़ हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और डीआरडीओ द्वारा बनाये गये कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट और बाल रोग विभाग का जायजा लिया।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड की तीसरी लहर और ओमिक्रोन से निपटने के लिए हर सम्भव निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा की कोविड से निपटने के लिये हर सम्भव मदद दी जायेगी।
सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं, CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में अभी सभी प्रकार के आयोजन रदद् किये गये हैं। क्योंकि सबसे पहली चुनौती जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है।