Nainital

CM ने किया कैंचीधाम बाईपास का निरीक्षण, यात्रा सीजन से पहले कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नैनीताल दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने बहुप्रतीक्षित कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

CM ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन होता है। श्रद्धालुओं को सुचारु, सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से कैंचीधाम बाईपास का निर्माण तेज़ी से कराया जा रहा है, जिससे सालों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।

यात्रा सीजन से पहले कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने सीएम को कराया कि 18.15 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास मार्ग में से 8 किमी सड़क निर्माण कार्य पूरा कर हॉटमिक्स किया जा चुका है, जिसके लिए 12 करोड़ की धनराशि का प्रभावी उपयोग किया गया है। शेष 10.15 किमी मार्ग में पहाड़ कटिंग कार्य के लिए प्राप्त 5 करोड़ 6 लाख की धनराशि से कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: Kainchi Dham दर्शन अब होंगे आसान!, नहीं लगेगा जाम, चार महीने में तैयार होगा बाईपास

PWD के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान में इस खंड में 9 करोड़ 81 लाख की लागत से कलमठ निर्माण, सुरक्षा दीवारों का निर्माण और अन्य आवश्यक कार्य प्रगति पर हैं। परियोजना के अंतर्गत बाईपास को रातीघाट स्थित अल्मोड़ा हाईवे से जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान का मोटर पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए शासन से 9 करोड़ 63 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कैंचीधाम बाईपास बनने के बाद श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बाईपास के पूर्ण होने से न केवल कैंचीधाम में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, बल्कि पहाड़ी जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों को भी एक वैकल्पिक, सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा। यह परियोजना पर्यटन, धार्मिक यात्रा और स्थानीय आवागमनतीनों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी।

डबल लेन पुल से ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात: CM

कैंचीधाम बाईपास के बाद मुख्यमंत्री ने 9 करोड़ 99 लाख की लागत से बने सैनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग तक भवाली बाईपास सड़क और इसी मार्ग पर शिप्रा नदी पर निर्मित 30 मीटर स्पान के डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि इस बाईपास के चालू होने से भवाली बाजार में सालों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा और पर्यटन सीजन में यात्रियों को निर्बाध आवागमन सुविधा मिलेगी।

निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों और पर्यटकों से की CM ने बातचीत

निरीक्षण के दौरान सीएम ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की तथा उनके कल्याण और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बर्फबारी देखने पहुंचे देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों से भी बातचीत की। पर्यटकों ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, बेहतर व्यवस्थाओं और सुरक्षित वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है और वे भविष्य में भी यहां आते रहेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button