Big NewsDehradun

PHQ में सीएम धामी का निरीक्षण, सख्त लहजे में बोले, देवभूमि में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाए

देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सीएम धामी ने दिए पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे उत्तराखंड में बढ़ते अपराध को लेकर नाराहगी जताते हुए अधिकारियों को कानून व्यवस्था को मजबूत करने, वैरिफिकेशन ड्राइव चलाने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक का अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए.

देवभूमि में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाए : CM

सीएम ने कहा पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल और आमजन को न्याय दिलवाने में अत्यंत सहायक होती है। पुलिस का व्यवहार आमजन के साथ मित्रवत होना चाहिए इसके साथ ही अपराधियों के मन में पुलिस का भय भी होना चाहिए. सीएम धामी ने कहा उत्तराखण्ड ‘देवभूमि’ है, यहां के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए हम सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं. सीएम ने चमोली में किशोरी के साथ अश्लील हरकत, हरिद्वार में करोड़ों की लूट वारदात, यूएसनगर, नैनीताल और अल्मोड़ा में दुष्कर्म मामले में अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button