
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर सीएम ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, वीर-वीरांगनाओं और राज्य आंदोलनकारियों को किया।
सीएम ने जताई आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदना
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, इस साल उत्तरकाशी के धराली सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने सभी आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा कि आपदा की इस कठिन परिस्थिति में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सेना, ITBP, NDRF, SDRF सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा तत्परता, समर्पण और साहस के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सैन्य परम्परा और देशभक्ति की विरासत पर है गर्व: CM
सीएम धामी ने कहा कि हमें अपनी सैन्य परम्परा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व है। सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि को बढ़ाकर 50 लाख और परमवीर चक्र विजेताओं को दी जाने वाली राशि को 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए किया गया है। अग्निवीरों को भी 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के लिए नीति तैयार की जा रही है।
विकास के पथ पर अग्रसर है उत्तराखंड :CM
सीएम ने कहा कि विकास के प्रति हमारे विजन का ही परिणाम है कि उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। पीएम की अपेक्षाओं के अनुरूप हमारा राज्य, तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आज उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया है।
नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य है उत्तराखंड
सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। हरिपुर कालसी में यमुना तीर्थ स्थल, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर परियोजना, शारदा कॉरिडोर परियोजना के साथ मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्रथम चरण में 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जा रहा है। राज्य में भारतीय संस्कृति, दर्शन और इतिहास के गहन अध्ययन के लिये दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज की स्थापना की गई है। जबकि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड अग्रणी राज्य बना है।