Dehradunhighlight

दिल्ली में सीएम धामी, होली मिलन समारोह में की शिरकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के सरकारी आवास पर आयोजित पारंपरिक होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.

होली मिलन समारोह में सीएम धामी ने की शिरकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर्व प्रेम, सौहार्द तथा आपसी एकता का प्रतीक है. होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह सामाजिक मेलजोल को प्रगाढ़ करने और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है. सीएम ने कहा यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के सूत्र में बांधने की प्रेरणा देता है.

नई ऊंचाइयों को छू रहा है उत्तराखंड : CM

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि नीति आयोग की एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) रिपोर्ट 2023-24 में उत्तराखंड को सर्वोच्च रैंकिंग मिलने की उपलब्धि राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जो दर्शाता है कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button