Big NewsUttarakhand

मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा झंडा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों, वीर वीरागंनाओं, राज्य आंदोलनकारियों सहित राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम धामी ने कहा कि सैनिक परंपरा वाले वीरभूमि उत्तराखंड में पीढ़ियों से लगभग हर परिवार से वीर और वीरांगनाएं देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं।

जल्द ही UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

शहीद सैनिकों के सम्मान में दून में शौर्य स्थल का किया गया निर्माण

सीएम धामी ने कहा कि राजधानी दून में शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में भव्य सैन्य धाम का पांचवे धाम के रूप में निर्माणकिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी में समायोजन का निर्णय लिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button