उधम सिंह नगर : सीएम धामी ने आज तीर्थपुरोहितों को बड़ी खुशखबरी दी और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान किया तो वहीं बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के दौरे पर हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र में रहेंगे और शहीद सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सीएम धामी के साथ राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट में सीएम धामी आईटीआई नदना में पूर्व सैनिकों कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही उधम सिंह नगर जिलें की 65 वीरांगनाओं को सीएम सम्मानित करेंगे।