Udham Singh Nagar : उधम सिंह नगर को सीएम धामी की सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधम सिंह नगर को सीएम धामी की सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami udham singh nagar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नानकमत्ता में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में शिरकत। इस दौरान सीएम ने 967.98 लाख की लागत से बने महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता का शिलान्यास किया।

उधम सिंह नगर को सीएम धामी की सौगात

उधमसिंह नगर दौरे के दौरान सीएम ने 7 घोषणाएं की। जिसमें साधु नगर स्थित कैलाश नदी पर पुल, राय सिख भवन के लिए धनराशि अवमुक्त करने, नानकमत्ता बांध को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सनातन धर्म उत्थान समिति भवन एवं मन्दिर निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने, ज्ञानपुर से बरकीडण्डी-औदली से डोहरी- एस्था बी से देवीपुरा-गिधौर परसैनि-बैलपड़ाव को जोडने वाले सड़क मार्ग का डामरीकरण, पर्वतीय उत्त्थान समिति के अतिरिक्त कक्ष के लिए धनराशि उपलब्ध कराने व खटीमा के नवनिर्मित बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप रखने की घोषणा शामिल है।

आने वाली पीढ़ियों और समाज को प्रेरणा देंगे भगवान बिरसा: CM

कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन हमारे जनजातीय समुदाय की गौरवशाली परंपराओं, संघर्षों, बलिदानों और राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण करने का दिन है। सीएम ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय समुदाय के गौरव, साहस और स्वाभिमान के अमर प्रतीक हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए जो आने वाली पीढ़ियों और समाज को प्रेरणा देंगे। सीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने छोटी सी उम्र में ही समाज में स्वतंत्रता, स्वराज और स्वाभिमान की भावना जागृत की, सम्पूर्ण आदिवासी समुदाय को एकजुट कर उसे एक नई दिशा प्रदान की।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।