मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी बारीश की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सीएम ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
सीएम धामी ने देहरादून में स्थित आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए.
9 श्रमिक लापता
बता दें उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में देर रात करीब 2 बजे के आसपास पालीगाड-सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना सामने आई. इस आपदा में एक निर्माणाधीन होटल साइट पर कार्य कर रहे 9 श्रमिक लापता हो गए. श्रमिकों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा डाल रही है.
ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी में फटा बादल, कई मजदूर लापता, रेस्क्यू अभियान जारी