Big NewsDehradun

Uttarakhand news: कनिष्ठ सहायक के पद पर 10 अभ्यर्थियों का चयन, सीएम धामी ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Uttarakhand news: शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक (kanisth sahayak) के पद पर चयनित 10 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

सीएम धामी ने 10 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक (kanisth sahayak) के पद पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम धामी ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करें अपने काम

मुख्यमंत्री धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके परिश्रम और ईश्वर की कृपा से सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का जो अवसर मिल रहा है, अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में नये जीवन की शुरूआत आत्म अनुशासन और नियमित दिनचर्या के साथ करें। जन सेवा करने का जो अवसर मिला है इसमें अपनी सामर्थ्य का पूरा उपयोग करें।

सहायक लेखाकार के 17 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान

सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि परिवहन विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पिछले दो सालों में एक सम्भागीय निरीक्षक और 59 परिवहन आरक्षियों को सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई। कनिष्ठ सहायक (kanisth sahayak) के 39 और सहायक लेखाकार के 17 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। परिवहन विभाग के अन्तर्गत सीधी भर्ती के विभिन्न पदों के लिए 147 पदों का अधियाचन आयोग के लिए भेजा गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button