highlightDehradun

Poonch accident : पुंछ हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, घायलों के स्वस्थ होने की कामना की

जम्मू कश्मीर में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम धामी ने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सीएम धामी ने जताया सड़क हादसे पर दुख

पुंछ, जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सैनिकों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।

हादसे में 5 जवान हो गए थे बलिदान

बता दें मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ के मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. जानकारी के अनुसार सेना के जवान वाहन में सवार होकर एलओसी पर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. बता दें दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 10 जवान सवार थे जिनमें से पांच जवान हादसे में बलिदान हो गए. जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button