
Tehri Road Accident: टिहरी बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 23 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया है।
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के पास हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। सीएम ने कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है।
खाई में गिरी थी तीर्थयात्रियों की बस
बता दिए सोमवार को नरेन्द्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में 28 तीर्थयात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
गुजरात से कुंजापुरी दर्शन के लिए आए थे श्रद्धालु
बता दें सभी यात्री गुजरात के रहने वाले थे। जो कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। बता दें हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। तीन गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। जबकि चार घायलों को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है और 17 लोग सामान्य घायल हैं।
ये भी पढ़ें: टिहरी में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 5 की मौत