highlightDehradun

सीएम धामी ने राजाजी नेशनल पार्क में की सफारी, जिम कॉर्बेट पार्क से लाई बाघिन को बाड़े से किया आजाद

सीएम धामी ने आज राजाजी नेशनल पार्क में आज सफारी की। सीएम ने जिम कॉर्बेट पार्क से लाई गई बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ा।

राजाजी नेशनल पार्क में सीएम धामी ने की सफारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी नेशनल पार्क में सफारी की। इस दौरान सीएम ने जिम कॉर्बेट पार्क से लाई बाघिन को बाड़े से आजाद कर मोतीचूर रेंज में छोड़ा।

Cm dhami

सीएम ने कहा कि मोतीचूर रेंज में एक बाघिन को छोड़ा गया है। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

क्षेत्र को पर्यटन को हब बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज को पर्यटन का हब बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने लोग आएं इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Cm dhami

मोतीचूर रेंज में लायी गई बाघिन को रेडियो कालर लगाया गया है। जिससे बाघिन की हर गतिविधी पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही बाघिन के व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी। बाघिन को बाघों के कुनबे को बढ़ाने के लिए यहां लाया गया है।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button