Uttarakhandhighlight

CM Dhami Birthday: जन्मदिन पर जश्न नहीं, आपदा प्रभावितों संग समय बिताएंगे सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन (CM Dhami Birthday) को इस बार किसी उत्सव या औपचारिक आयोजन के बजाय सादगी और सेवाभाव को समर्पित करने का निर्णय लिया है।

सादगी से जन्मदिन मनाएंगे सीएम धामी

बता दें 16 सितम्बर (cm dhami birthday date) यानी कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है। इस दिन को सीएम ने इस बार सादगी से मानाने का फ़ासिला लिया है। सीएम ने कहा कि जन्मदिवस जैसे अवसर को समाज और जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित करना ही सच्चा उत्सव है। इस दिन को वे आपदा प्रभावितों और आमजन की मदद में समय देंगे।

आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में समाज का प्रत्येक वर्ग उनके सहयोग के लिए आगे आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक प्रयास पीड़ित परिवारों के लिए संबल और आशा का स्रोत बन सकता है।

सेवा और त्याग की भावना है उत्तराखंड की पहचान: CM

सीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा सहयोग और आपदा राहत जैसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बन सकते हैं। सेवा और त्याग की भावना ही उत्तराखंड की असली पहचान है और यदि हर नागरिक इसी सोच के साथ कार्य करे तो राज्य को हर क्षेत्र में मजबूती और नई ऊर्जा मिलेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button