Big NewsDehradun

CM धामी का हरदा पर वार, कहा- खुद फेक वीडियो बनाकर कांग्रेस कर रही वायरल, उनको दिख रही हार

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी : रिजल्ट से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच ठन गई है। कांग्रेस से हरीश रावत और भाजपा से सीएम धामी समेत कई दिग्गज मोर्चा संभाले हैं। हरीश रावत ने बीते दिनों जहां पोस्टल बैलेट पर एक ही शख्स द्वारा वोट डालने का वीडियो शेयर कर खलबली मचा दी तो वहीं भाजपा ने दावा किया कि भाजपा ने ही इसको लेकर सबसे पहले डीएम को शिकायत की।

वहीं इस मामले में अब सीएम धामी का बयान आया है। सीएम धामी ने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही फेक वीडियो बनाई है और अब उसका प्रचार कर रहे हैं। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हो सकता है। सीएम नेे कहा कि कांग्रेस अपनी हार सामने देख रही है। इसलिए ईवीएम तो कभी पोस्टल बैलेट को लेकर सवाल खड़े कर रही है।सीएम धामी ने हरदा पर वार करते हुए कहा कि वह केवल केवल फेस सेविंग के लिए ऐसा कर रहे हैं। कांग्रेस की हार होगी तो उसे कैसे ढका जा सके। भाजपा का अपने 60 पार के नारे को सच साबित करने जा रही है।

आपको बता दें कि बीते दिन सीएम धामी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे थे जहां सीएम धामी ने चम्पावत हादसे में घायल का हाल चाल जाना औऱ पीड़ितों के परिवारसे मिले। सीएम ने आश्वासन दिया कि हादसे की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Back to top button