DehradunBig News

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे cm, अधिकारियों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे (Delhi-Dehradun Expressway) के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

Delhi-Dehradun Expressway का निरिक्षण करने पहुंचे सीएम धामी

निरीक्षण के दौरान सीएम ने सीएम धामी ने अधिकारियों से एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली. बता दें इस प्रोजेक्ट में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा.

ढाई घंटे में पूरा होगा देहरादून से दिल्ली का सफर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-देहरादून यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस प्रोजेक्ट से उत्तराखण्ड की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button