Uttarakhandhighlight

सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं को दी मंजूरी, उत्तरकाशी जिले को भी दिया बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं को हरी झंडी देते हुए करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। सरकार ने 70 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को पास किया है।

सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं को दी मंजूरी

सीएम ने उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगांव के ग्राम तुनाल्का में न्यायिक विभाग के टाईप-2 के 6 आवास और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.49 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके साथ ही नाबार्ड वित्त पोषण से जुड़ी सिंचाई विभाग की 25 योजनाओं के लिए 69.13 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

दून पुस्तकालय और शोध केंद्र के लिए धनराशि स्वीकृत

वहीं, धामी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को भी बढ़ावा देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दून पुस्तकालय और शोध केंद्र के लिए राज्य आकस्मिकता निधि से 1 करोड़ रुपए (1 crore from State Contingency Fund) की धनराशि स्वीकृत की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button