Udham Singh NagarBig News

खटीमा को सीएम धामी ने दी सौगात : नेशनल गेम्स के दौरान किया वादा किया पूरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को बड़ी सौगात दी है. खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सीएम धामी ने खटीमा में स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिग एकेडमी की स्थापना के लिए स्वीकृति दे दी है.

सीएम धामी ने दी बोर्डिंग बॉक्सिग एकेडमी को स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिग एकेडमी स्थापित किए जाने की स्वीकृति दे दी है.

नेशनल गेम्स के दौरान की थी औपचारिक घोषणा

गौरतलब है कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री धामी ने 11 फरवरी 2025 को ऊधमसिंह नगर के चकरपुर स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंब प्रतियोगिता के अवसर पर की घोषणा थी.

राज्य के मुक्केबाजों को मिलेगी नई दिशा

खटीमा में बॉक्सिग एकेडमी स्थापित होने के बाद राज्य के मुक्केबाजों को एक नई दिशा मिलेगी. ये अकादमी उभरते हुए खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और मुक्केबाजी में माहिर बनाने के सहायक साबित होगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button