
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह-सुबह सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा कर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का फीडबैक लिया।
सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं। आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा की। साथ ही “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का फीडबैक लिया। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।
पर्यटकों से जाना उनका शीतकाल यात्रा का अनुभव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान दिल्ली से आए पर्यटकों से मुलाक़ात की। साथ ही पर्यटकों के शीतकाल यात्रा अनुभव को भी जाना। सीएम ने कहा टूरिस्ट से मिला सकारात्मक फीडबैक हमें जनहित में अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: शीतकालीन यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 25 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन